भाजपा स्पोट्र्स सेल शहीद स्मारक पर शहीदों को किया नमन
होशियारपुर,(संदीप वर्मा): 1971 भारत पाक युद्ध की 50वीं विजय दिवस पर भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने शहीदी स्मारक पर पहुंचकर 1971 भारत पाक युद्ध के वीर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
भाजपा स्पोट्र्स सेल पंजाब की ओर से शहीद स्मारक पर रखे गए श्रद्धांजलि समारोह में खन्ना ने कहा कि भारतीय सेना की गिनती विश्व की सर्वोच्च सेनाओं में की जाती है। अपने पराक्रम का परिचय देकर भारतीय सैनिकों ने 50 वर्ष पहले पाकिस्तान सेना को परास्त कर बांग्लादेश को आजादी दिलवाई इसके लिए पूरे विश्व में भारतीय सेना का लोहा आज माना जा रहा है। खन्ना ने कहा कि 1971 के युद्ध में होशियारपुर के इन वीर सैनिकों ने अपनी शहादत देकर भारतीय सेना को विजई बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इसके लिए राष्ट्र सदैव इन शहीद सैनिकों का ऋणी रहेगा। आज 1971 के युद्ध की विजय के 50 साल व बंगला देश की आजादी के 50 साल को पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। खुदा ने इस मौके पर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया। डॉ.रमन घई ने कहा कि 1971 के पाक युद्ध में जिस प्रकार भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता का प्रदर्शन करते हुए भारत को विजय दिलाई थी, उससे आज भारत की युवा पीढ़ी प्रेरित होकर की आन बान शान की रक्षा के लिए खुद को तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी युद्ध के शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर विजय अग्रवाल, राजेश नकड़ा, एसपी दीवान, सतपाल शास्त्री, राजीव दत्त रिंपा शर्मा, बलजीत कौर, राज कुमारी, सतीश सिंह बंगा, मनजीत सिंह, नरेश कुमार, जसविंदर लाल, बलराज सिंह, गुरमीत सिंह, हरबंस सिंह, जसविंदर सिंह, नरेश सिंह आदि भी उपस्थित थे।