जिला चुनाव अधिकारी में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के सेवा केंद्र में वोटर जागरुकता कैंप की करवाई शुरुआत
कहा, जिले में जागरुकता कैंप लगातार रहेगा जारी, नौजवान वोटरों को वोट रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की
विधान सभा क्षेत्र 041 उड़मुड़ के गांव मनहोता में भी लगाया गया जागरुकता कैंप
होशियारपुर/टांड़ा उड़मुड़,(राजदार टाइम्स): जिलाधीश-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के सेवा केंद्र में 18 से 21 वर्ष के युवा वोटरों को वोट बनाने के लिए जागरुक करने के लिए लगाए गए विशेष कैंप की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के निर्देशों के अंतर्गत हर योज्य उम्मीदवार की वोट बनाई जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की ओर से प्राप्त की गई कनौपी, जिसमें चुनाव से संबंधित अलग- अलग गतिविधियां दर्शाई हुई थी, आकर्षण का केंद बनी हुई थी।
जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में स्वीप गतिविधि के माध्यम से रजिस्ट्रेशन अभियान को तेज किया गया है। रजिस्ट्रेशन अभियान के अंतर्गत वे व्यक्ति जिनकी आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष हो गई है या इससे अधिक है, वे अपना दावा आनलाइन या आफलाइन फार्म नंबर 6 में भर कर वोट बना सकता है। इसी तरह 28 जून को पासपोर्ट कार्यालय होशियारपुर, 29 को जिला रोजगार ब्यूरो होशियारपुर, 30 को पुलिस लाइन होशियारपुर में जागरुकता कैंप लगाया जाएगा। इसी तरह 1 जुलाई से 5 जुलाई तक तहसील, सब-तहसील स्तर के सेवा केंद्रों, जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स, 6 व 13 जुलाई को उद्योगों व लोकल फैक्ट्रियों, 25 जुलाई से 30 जुलाई तक जिले के सभी बी.डी.पी.ओ, नगर निगम व नगर परिषद कार्यालयों में जागरुकता कैंप लगाया जाएगा। इसी कड़ी में सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी-कम-चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-41 उड़मुड़ द्वारा गांव मनहोता में वोटरों को जागरुक करने के लिए विशेष कैंप लगाया गया। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी ने इस कैंप को आयोजित करने से पहले ही संबंधित क्षेत्र की जनता को जानकारी दे दी थी, ताकि लोग समय पर पहुंच कर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकें। गांव के योग्य व्यक्तियों की वोट बनाने के अलावा कुछ दुरुस्ती के फार्म भी भरे गए। सुपरवाइजर प्रिंसिपल मदन लाल शर्मा ने वोटरों को विशेष तौर पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वोट बनाने के लिए जागरुक किया व एन.वी.एस.पी और वोटर लाइन एप के बारे में जागरुक किया।