रक्तदान करने से बच सकता है किसी के घर का चिराग : संजीव भारद्वाज

तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में आरोग्य भारती के संजीव भारद्वाज ने 11वीं बार रक्तदान किया। संजीव भारद्वाज ने कहा कि रक्तदान करने से किसी के घर का चिराग बुझने से बच सकता है। रक्तदान महादान है और इसके रक्तदाता के लिए भी बहुत फायदे हैं। खुद रक्तदान करने वाले भारद्वाज आरोग्य भारती एवं भारत विकास परिषद  के सक्रिय सदस्य हैं। 11 बार रक्तदान करने वाले भारद्वाज कहते हैं कि अक्सर लोग रक्तदान करने से हिचकिचाते हैं। उन्होंने कहा कुछ लोगों को वहम है कि रक्तदान करने से उनके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो सकती है। ऐसा नहीं है बल्कि रक्तदान से किसी को जीवनदान दिया जाता है और खुद भी कई बीमारियों से बचाव होता है और मन में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन भगवान का दिया हुआ सबसे श्रेष्ठ उपहार है, और यह जीवन भी क्षणभंगुर है। इस नश्वर शरीर से दिया हुआ रक्त अगर किसी इंसान की अंधेरी जिंदगी में उजाला लेकर आए तो इससे बड़ा पुण्य और परोपकार क्या हो सकता है। युवाओं को परोपकार की भावना से आगे आकर रक्तदान करना चाहिए और किसी के जीवन की रक्षा करते हुए मनुष्य जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। इस अवसर पर नवीन रिहान, संजीव कुमार,राज कुमार, अंकुश शर्मा ने भी रक्तदान किया।