एमसी नबाव पहलवान ने की सराहनीय कदम की प्रशंसा
होशियारपुर,(वर्मा): गर्मियां आते ही कूलर की डिमांड बढ़ जाती है, हो भी क्यों न एक बार पानी भरा नहीं कि बस दिनभर की फुर्सत। तो वहीं सुबह-शाम पौधों और घर के बाहर छिडक़ाव भी आप कर ही देते हैं ताकि आपके लॉन और घर की हरियाली में किसी तरह की कोई कमी न आने पाए। साथ ही साथ मौसम की ठंडक में थोड़ा इजाफा हो सके। मगर क्या आपने आस-पास मौजूद जीव-जंतुओं के बारे में सोचा है कभी? आखिर उन्हें भी तो इस मौसम की मार को झेलने के लिए इसी पानी की जरूरत होती है। अब इन बेजुबानों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए कौन आएगा? उन बेजुबान प्यासे जानवरो के लिए होशियारपुर की प्रमुख समाज सेवी सोशल वर्कर वीजा प्लैनर मंजू शर्मा ने 100 वाटर पॉट्स होशियारपुर के अलग अलग गली मोहल्लों में रखवाने का लक्ष्य रखा है यह और बढ़ सकता हैं। मंजू शर्मा अपने सहयोगियों के साथ होशियारपुर पुराना टांडा रोड में संदीप वर्मा के घर पर आए और शास्त्री नगर में 5 वाटर पॉट्स रखे वार्ड नम्बर 48 न्यू शास्त्री नगर के पार्षद नबाव पहलवान ने शास्त्री नगर में पहुँचने पर स्वागत किया व लोगो से अपील की कि उनके इस सराहनीय कदम के साथ चले व मदद करें। वही शास्त्री नगर की सृष्टि वर्मा ने अपनी पॉकेट मनी से 5 सौ रुपये का योगदान दिया। इस मौके पर मंजू शर्मा, एमसी नबाव पहलवान, सृष्टि वर्मा, रेणु वर्मा, निखिल वर्मा, श्वेता वर्मा आदि मौजूद थे।