होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): शिरोमणि अकाली दल संयुक्त, भारतीय जनता पार्टी तथा लोक पंजाब कांग्रेस के सांझे उम्मीदवार स.देसराज धुग्गा की हलका शामचौरासी में एक भारी इक्ठ की मीटिंग हुई।जिसमें उन्होने बेरोज़गारी को दूर करने के लिए लोकल इंडस्ट्री में आरक्षण करने का मुद्दा उठाया। उन्होने हिन्दु सिक्ख भाईचारक सांझ को भंग करने वाली पार्टियों की दोगली नीतियों से बच कर रहने के लिए कहा।यूथ विंग के जिला प्रधान मनप्रीत सिंह सैनी ने यूथ को बढ़ चढ़ कर इन चुनावों में देस राज धुग्गा को समर्थन देने को कहा। उन्होने कहा पंजाब का विकास केन्द्र सरकार के साथ मिल कर ही किया जा सकता है। लोगों को वोट की अहमियत समझणे की ज़रुरत है तथा जवानी को नशों से बचाने की ज़रुरत है। इस अवसर पर शाम चौरासी सर्कल प्रधान शिरोमणि अकाली दल संयुक्त सुखवीर सिंह, दीपक शर्मा, शिव कुमार, राजबीर सिंह, अमृत पाल युवा नेता तथा हलका शामचौरासी के निवासी उपस्थित थे।