पंजाब से 10 लाख लोगों के हस्ताक्षर करके भेजे जाएगे प्रधानमंत्री मोदी को
मुकेरियां,24 नवंबर(राजदार टाइम्स): शिव सेना टकसाली की एक विशेष बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जय गोपाल लाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय चेयरमैन युवा विंग बंटी जोगी उपस्थित हुए। जानकारी देते हुए बंटी जोगी ने कहा कि कुख्यात आतंकवादी जगतार सिंह हवारा पर सरकार करोडो रूपये बर्बाद कर रहीं। जबकि उक्त पर पुर्व मुख्यमंत्री स्व: स.बेअंत सिंह की हत्या का सीधे तौर पर आरोप है। उन्होंने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है कि पंजाब सरकार ने आंतकी राजोआना को फांसी देने के फैसले को केद्र सरकार की झोली में डाल दिया है। जोकि सरासर गल्त व उक्त आतंकी को बचाने के प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वह अमृतसर, मुकेरियां, पठानकोट, नवाशहर, लुधियाना, सरहंद आदि के अलावा अन्य शहरों सहित पंजाब में एक हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रहे हैं। जिसमें लगभग 10 लाख से ऊपर लोगों के हस्ताक्षर करवा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को भेजे जाएगे। ताकि उक्त आतंकियों को फाँसी दी जाए।