होशियारपुर, : वेरका मिल्क प्लांट के बोर्ड आफ डायरेक्टर की ओर से आज हरविंदर सिंह को सर्वसम्मति से वेरका मिल्क प्लांट होशियारपुर का चेयरमैन, रविंदरपाल बेगमपुर जंडियाला को वाइस चेयरमैन व लखबीर सिंह बस्ती अमृतसरिया मिल्कफैड पंजाब के बोर्ड आफ डायरेक्टरर्स का प्रतिनिधि चुना गया। जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वेरका मिल्क प्लांट होशियारपुर की बोर्ड आफ डायरेक्टर का चुनाव 11 दिसंबर को हुआ था, जिसमें 11 सदस्यय बोर्ड आफ डायरेक्टर चुने गए थे। नए चुने हुए प्रबंधकीय बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में आज चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व मिल्कफैड पंजाब के बोर्ड आफ डायरेक्टर व प्रतिनिधियों के पदों का चुनाव हुआ।
इस मौके पर जी.एम. वेरका मिल्क प्लांट जालंधर अमित शर्मा(मिल्कफैड प्रतिनिधि), डिप्टी डायरेक्टर डेयरी अनिल सलारिया, जी.एम. वेरका मिल्क प्लांट होशियारपुर, इंप्लाइज यूनियन व समूह स्टाफ वेरका मिल्क प्लांट की ओर से नव नियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व बोर्ड आफ डायरेक्टर पंजाब को शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त चेयरमैन हरविंदर सिंह ने समूचे प्रबंधकीय बोर्ड आफ डायरेक्टर्ज की ओर से उप मुख्य मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलजियां,  विधायक होशियापुर सुंदर शाम अरोड़ा, विधायक शाम चौरासी पवन कुमार आदिया, विधायक दसूहा अरुण कुमार डोगरा, विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार व समूची लीडरशिप का आभार व्यक्त किया।