29 लाख की लागत से बनेगा गोईवाल पुल : कर्मबीर घुम्मण
दातारपुर,(एसपी शर्मा): गांव देपुर को गोईवाल को जोडऩे वाला कंडी नहर पर बना हुआ पुल जोकि कई गांवों की लाइफ लाइन है। काफी समय से खस्ताहाल और यातायात के योग्य नहीं रहा था। लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। इसके नवनिर्माण के लिए कुछ दिन पहले घगवाल में लोगों ने रोष प्रदर्शन किया था, पुल की दुर्दशा का संज्ञान लेते हुए विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने वादा किया था कि एक हफ्ते में पुल का काम शुरू किया जाएगा। अपने इस वचन को पूरा करते हुए उन्होंने पुल के निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। विधायक घुम्मण ने कहा कि वह रोजाना ईलाके में विचरण करते हैं और क्षेत्र की हरेक समस्या उनके ध्यान में है। उन्होंने कहा कि यह सारा काम एक निश्चित प्रक्रिया के तहत होता है, कुछ समय लगता है, पहले पैमाईश एस्टीमेट बनता है, टैंडर लगाया जाता है, रेट निर्धारित किया जाता है, फिर सैंक्शन होता है, तभी काम होना यकीनी होता है। उन्होंने कहा कि वह ईलाके की सेवा के लिए हर समय तत्पर हैं, और विकास के मामले में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इस पुल के निर्माण के लिए 29 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से ईलाके के लोगों को हो रही असुविधा दूर होगी और यातायात सुचारू होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में अकाली-भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने कंडी क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया होता तो शायद आज समूचा कंडी क्षेत्र पूरी तरह से विकसित होता, परंतु आज भी जबकि भारत चांद और मंगल तक पहुंच गया है। तब भी यहां पेयजल आपूर्ति, सडक़ सुविधा सेहत सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। नतीजतन यहां के लोग अत्यंत पिछड़े हालात में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने थोड़े ही समय में दसूहा विधानसभा क्षेत्र में तीन मुहल्ला क्लीनिक खोले जिनके कारण अब लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। कंडी क्षेत्र में अधिकांश लोगों की क्रय शक्ति कम है और ऐसे में बिजली बिल जीरो आने से अधिकांश लोगों को बड़ी राहत महसूस हुई है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की बेरुखी से यह इलाका पूरे पंजाब में पिछड़ा हुआ है परन्तु अब यहां बिना किसी भेद-भाव के विकास करवाया जाएगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर बाबी कौशल, चमन लाल, प्रेम सिंह, जगपाल सिंह, रामेश्वर सिंह, मास्टर विजय कुमार, करनैल सिंह तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Previous articleपुलिस ने नशीले पदार्थो सहित एक व्यक्ति को किया काबू, हुआ मामला दर्ज
Next article30 लाख रुपए से बनेंगे गऊ घाट : विधायक घुम्मण