मांगी गई दो करोड़ रूपए की फिरौती
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): स्थानीय रहीमपुर सब्जी मंडी से आज सुब लगभग साढ़े 5 बजे एक आढ़ती को हथियारों के बल पर अगवा कर लिया गया। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता सफेद रंग की वरना गाड़ी में आए थे। अपहरण हुए युवक की पहचान राजन के रूप में हुई है जोकि लगभग 22 वर्ष का है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। राजन एमएस जयपाल एंड राजन फ्रूट कंपनी के नाम पर काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह उस समय हुई जब हर रोज की तरह राजन अपनी कार में मंडी जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उसका कार सहित अपहरण कर लिया। इसके कुछ ही समय बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन पर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
अपहरण हुए आढ़ती राजन के चाचा ने बताया कि पहले उनका भतीजा दुकान पर आता है, उसके बाद वो और फिर उनके बड़े भाई दुकान पर आते हैं। आज सुबह जब वह 5 बजकर 10 मिनट पर वह काम पर पहुंचे तो उनके बड़े भाई मंडी से वापिस आ रहे थे। उन्होंने बताया कि राजन अभी तक काम पर नहीं पहुंचा। यह सुनकर राजन के चाचा हैरान रह गए। जब उन्होंने राजन के फोन पर फोन किया तो उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। फिर उन्होंने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस राजन का पता लगाने में जुटी हुई है।