खिलाडिय़ों ने वृक्षरोपण कर मनाया अटल जी का जन्मदिन
होशियारपुर,26 दिसम्बर(राजदार टाइम्स): स्थानीय रेलवे मंडी ग्राऊंड ने युवा व राष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने स्व:अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर वृक्षरोपण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विशेषतिथि के तौर पर भाजपा स्पोट्र्स सैल के प्रदेश संयोजक डॉ.रमन घई ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर वृक्षरोपण की शुरुआत करवाई। डॉ.घई ने कहा कि माननीय स्व:प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा ही युवाआें के प्रेरणास्त्रोत रहे है। उन्होंने खिलाडिय़ों द्वारा रखे गए कार्यक्रम में वृक्षरोपण कर वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। डॉ.घई ने कहा कि स्व:वाजपेयी जी सरलता और त्याग की मूर्ति थे। जिस तरह उन्हें मध्यवर्ग परिवार में जन्म लेकर जिस त्याग, सरलता व समाज सेवा के उन्होंने राजनीति में अपना स्थान बनाकर देश का प्रधानमंत्री व अन्य पदों पर नेतृत्व किया की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हम सभी को वाजपेयी जी के जीवन से सीख लेकर देश सेवा, समाज सेवा के भाव के साथ अपने राजनीतिक जीवन में कार्य करना चाहिए ताकि देश की एकता, अखंडता व उन्नति को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी, पूर्व राष्ट्रीय फूटबाल खिलाड़ी विशाल कुमार, बाक्सिंग खिलाड़ी डॉ.पंकज शर्मा के अलावा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोच दलजीत सिंह, मनोज शर्मा, डॉ.राज कुमार सैनी, जसवीर गगन के अलावा विशाल फूटबाल क्लब के मीनू, हैप्पी, आशीष, अरूण, मनू आदि ने भी उपस्थित होकर वृक्षरोपण किया। इस अवसर पर युवा खिलाड़ी कर्ण शर्मा, जशन सैनी, एरव वशिष्ठ,वंश खन्ना, पुंज, हरमन, आदि भी उपस्थित थे।