किया तीन दिवसय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
मुकेरियां,27 दिसंबर(राजदार टाइम्स): शहर के वार्ड संख्या 15 के युवाओं ने तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आरंम्भ करवाया। क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 40 टीमों ने हिस्सा लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ मौके मुख्य मेहमान के रूप में आम आदमी पार्टी के पूर्व हल्का अध्यक्ष प्रो.जीएस मुल्तानी विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने टूर्नामेंट का उद्घघाटन कर युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया तथा अपनी नेक कमाई में से 51 सौ रुपये भेंट किए। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि खेल का हमारे जीवन से विशेष महत्व है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलें भी अति आवश्यक है, क्योंकि स्वास्थ्य शरीर में ही चुस्त दिमाग होता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेने के लिए कहा ताकि स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके। कहा कि युवा किसी भी देश व समाज की रीड की हड्डी होते हैं। युवाओं ने प्रो.जीएस मुल्तानी का पहुंचने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जोकि राजनीति को बदल सकती है और ईमानदारी से पूरे पंजाब का विकास करवा सकती है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हम सबी लोग दिल्ली में देख सकते हैं। इस अवसर पर अमरजीत सिंह सर्कल अध्यक्ष, संजीव सोनी सर्कल अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह सर्कल अध्यक्ष, ठाकुर उपदेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, अमित कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, मनजीत सिंह सर्कल अध्यक्ष, बलविंदर सिंह, अमर सिंह, अक्षय, प्रवेश कुमार, पवन कुमार, संदीप, मोहित के अलावा भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।