मुकेरियां,(पंकज जम्वाल): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब, यूथ क्लब, एनसीसी और पॉलिटिकल साइंस विभाग ने संयुक्त रूप से मतदाता दिवस मनाया। इस अवसर पर जागरूकता संबंधी ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.समीर शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत के चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इन सब कार्यक्रमों का प्राथमिक लक्ष्य सभी नागरिकों को मतदान करने और चुनाव के दौरान सही निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करना है। पॉलिटिकल साइंस विभाग की अध्यक्षा डॉ.अमरिंदर कौर व स्वीप नोडल ऑफिसर और एनसीसी इंचार्ज डॉ.गोपी शर्मा ने वोट के अधिकार की अहमियत से विद्यार्थियों को अवगत कराया। देश के युवाओं की लोकतंत्र में क्या अहम भूमिका है। इस पर भी विस्तृत जानकारी दी। अंत में रेड रिबन क्लब और यूथ क्लब की प्रभारी प्रोफेसर अनुराधा ने प्रबंधकीय समिति, प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा तथा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। कॉलेज में सम्मिलित छात्रों की सहायता से शपथ समारोह भी हुआ। इस समारोह में डॉ.अरुण कुमार, डॉ.पुष्पेंद्र कुमारी, प्रो.तरनदीप कौर और आयोजक समिति विशेष रुप से सम्मिलित थी।