मासिक बैठक में अलग-अलग स्कीमों का लिया जायजा
कहा, जल्द मुकम्मल किए जाएं शुरु किए अलग-अलग विकास कार्य
होशियारपुर, : डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अलग-अलग विभागों के प्रमुखों के साथ मासिक बैठक की।उन्होंने सेवा केंद्रों में दी जा रही अलग-अलग सेवाओं का जायजा लेते हुए कहा कि जिला वासियों को यह सेवाएं सुचारु ढंग से मुहैया करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्रों में किसी भी व्यक्ति को सेवाएं लेने के दौरान मुश्किल नहीं आनी चाहिए, advanced system optimizer license key इस लिए इस संबंध में सेवा केंद्र में काम करता सारा स्टाफ पूरी गंभीरता दिखाए। जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने हिदायत की कि शुरु किए विकास कार्य निश्चित समय के दौरान मुकम्मल किए जाएं। इसके अलावा विकास कार्य मुकम्मल होने पर उपयोगिता सर्टिफिकेट भी मुहैया करवाए जाएं। उन्होंने कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वातावरण की संभाल के लिए घरों के गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्र करना यकीनी बनाया जाए। इसके अलावा सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गीले व सूखे कूड़े के प्रबंधन के लिए गंभीरता दिखाई जाए। प्लास्टिक की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए जाएं व सख्त कार्रवाई करते हुए चालान भी काटे जाएं। सरकार की ओर से 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
संदीप हंस ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिला वासियों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में सुचारु ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। इसके अलावा डेंगू की रोकथाम के लिए एक अभियान के तौर पर गतिविधियां शुरु की जाएं। डेंगू का लारवा चैक करना यकीनी बनाया जाए, ताकि डेंगू के मच्छर को पैदा होने से पहले ही रोका जा सके। उन्होंने जहां कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लिया वहीं स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग योजनाओं का रिव्यू भी किया। डिप्टी कमिश्नर ने यू.आई.डी (दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विलक्षण पहचान कार्ड) कार्डों का जायजा लेते हुए कहा कि नियमों के मुताबिक अधिक से अधिक कार्ड बनाए जाए, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 17,253 कार्ड बन चुके हैं। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) संदीप कुमार, अजय कुमार अतिरिक्त चार्ज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास), एस.डी.एम होशियारपुर शिवराज सिंह platform update for windows vista (kb971644) download बल, कार्यकारी सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश गौतम, बी.डी.पी.ओज, कार्यकारी अधिकारी, अलग-अलग विभागों के एक्सीयन व जिला अधिकारी उपस्थित थे।