होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि वातावरण हितैषी पहलकदमी करते हुए पंजाब प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से सेवा केंद्रों में सरकारी सेवाओं के लिए अदा की जाने वाली फीस की रसीदें प्रार्थी को अब उनके मोबाइल फोन पर एस.एम.एस के माध्यम से भेजी जा रही है। उन्होंने कहा जिले के 28 सेवा केंद्रों में आवेदक को अब कागज की रसीद नहीं दी जाएगी क्योंकि अब वे एस.एम.एस के माध्यम से अपने भुगतान की रसीद प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि डिजीटल रसीदों पर आम कागजी रसीदों वाली सारी जानकारी उपलब्ध होगी।यदि को आवेदक कागजी रसीद लेना चाहेगा तो उसको बिना किसी अतिरिक्त खर्च के हस्ताक्षरित व मुहर लगी हुई रसीद दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों को अपील करते हुए कहा कि वे कागजी रसीद की मांग न करते हुए वातावरण हितैषी इस पहलकदमी का हिस्सा बने।कोमल मित्तल ने कहा कि रसीद की आफिस कापी आवेदन फार्म के पहले पन्ने के पिछली तरफ प्रिंट की जाएगी और सेवा केंद्रों के आपरेटरों की ओर से इस पर हस्ताक्षर कर मुहर लगाई जाएगी। फार्म-रहित सेवा केंद्र के केस में सिस्टम जनरेटिड फार्म के पिछली तरफ जरुरत पडऩे पर रसीद प्रिंट की जाएगी।पेपर रहित फीस रसीद प्रणाली सेवा प्रदान करने वालों व उपभोक्ताओं दोनों के समय की भी बचत करेगी क्योंकि इससे सेवा केंद्रों में काउंटरों पर रसीद प्रिंट करने के समय की बचत होगी।

Previous articleकैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने हर साल की तरह इस साल भी कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणामों में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
Next articleकक्षा 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणामों में नंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन