पठानकोट,(बिट्टा काटल/राजदार टाइम्स): देश की सेना जहां आगे हो कर हमारी सीमाओं की रक्षा कर रही है। वहीं पर ही जब भी कभी देश में कोई बड़ी आपदा या फिर विपदा पड़ी तो हमारी हमारी सेना सबसे आगे हो लोगों की सहायता के लिए आगे आई है।

पठानकोट नागरिक प्रशासन द्वारा अनुरोध किए जाने के 48 घंटे के भीतर पंजाब के जिला खेल स्टेडियम लैमिनी (पठानकोट) में लगभग 50 बिस्तर का कोविड-19 केंद्र स्थापित करने में प्रशासन की मदद की है। संयम अग्रवाल आईएएस प्रभावित क्षेत्रों के डीसी ने कहा कि इस देखभाल केंद्र की स्थापना से उसको उनको भी रोगियों को मदद मिलेगी जोकि वरिष्ठ नागरिकों गर्भवती महिलाओं यहां बच्चों की उपस्थिति के कारण घरों में प्रभावी रूप से आइसोलेट नहीं हो पा रहे हैं। इस केंद्र को सेना द्वारा सुसज्जित किया गया है। जिसकी देखभाल सिविल मेडिकल स्टाफ द्वारा की जाएगी। इससे पहले भी सेना ने 28 अप्रैल 21 को जिला अस्पताल पठानकोट की कॉमेडी क्षमता में वृद्धि करते कोविड-19 क्योंकि संख्या बढ़ाने पर 50 अतिरिक्त बिस्तर देकर सहायता की थी साथ ही सैन्य अस्पताल में इलाज ताल द्वारा राइफल शिविर कोविड-19 गियों का इलाज किया जा रहा है और अभी तक लगभग 66 रोगियों का इलाज किया जा चुका है।