जवानों ने नाकाम किए दुश्मन के नापाक मंसूबे
फिरोजपुर सेक्टर की घटना, 4 बड़े और एक छोटा पैकेट हुआ बरामद
फिरोजपुर/अमृतसर,(राजदार टाइम्स):
सीमा सुरक्षा बल ने आज दुश्मन देश पाकिस्तान के तस्करों की नापाक मंसूबे को नाकामयाब कर दिया है। जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनते ही फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली ड्रोन को लगी और वे नीचे आ गिरा। बताया जा रहा है जवानों ने सर्च ऑपरेशन के बाद ड्रोन को जब्त भी कर लिया है। वही जवानों को 4 बड़े और एक छोटा पैकेट भी मिला है। घटना फिरोजपुर सेक्टर की बताई जा रही है। मध्य रात्रि जवान गश्त पर थे कि अंधेरे में जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने तुरंत आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली ड्रोन को लगी और फिर उसकी आवाज आनी बंद हो गई। तुरंत ही जवानों ने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान जवानों को ड्रोन भी भारतीय सीमा में गिरा हुआ मिला।

मिले पांच पैकेट
जवानों ने ड्रोन के अलावा कुल पांच पैकेट भी बरामद किए हैं। जिनमें से 4 पीले रंग के पैकेट हैं और एक काले रंग का छोटा पैकेट है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीले बड़े पैकेटों में हेरोइन व छोटे पैकेट में अफीम हो सकती है। फिलहाल खेप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।