कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं होंगी 4 मई से 10 जून तक

दिल्ली,31 दिसंबर(राजदार टाइम्स): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को घोषणा की कि सीबीएसई कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 की 4 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएगी और परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लाइव वीडियो के माध्यम से तारीखों की घोषणा की। हर साल बोर्ड परीक्षा फरवरी के महीने से शुरू होकर मार्च में समाप्त होती थी और परिणाम मई के महीने तक घोषित किया जाता था। इस वर्ष महामारी के कारण शैक्षणिक वर्ष थोड़ा विलंब से शुरू हुआ और कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गईं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि बोर्ड परीक्षा हमेशा की तरह केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज शाम परीक्षा कार्यक्रमों का एलान करेंगे। परीक्षाएं 15 से 20 मार्च के बाद शुरू हो सकती हैं। निशंक ने एक बार फिर साफ किया है कि सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन बिल्कुल नहीं होंगी। 

Previous articleमुख्यमंत्री की दूरदर्शी व क्रांतिकारी सोच कारण सरकारी स्कूलों के बच्चों की चिंता हुई खत्म : राणा केपी सिंह
Next articleभाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा को काले झंडे दिखा जताया विरोध