पठानकोट,(राज चौधरी): शहर के खड्डी पुल के पास स्थित गोपाल धाम गौशाला में शहर से अवारा गौधन को पकड़ कर उनकी सेवा व देखभाल गोपाल धाम गौ सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी व समूह सदस्यों द्वारा की जा रही है। समय-समय पर शहर निवासियो द्वारा भी इस सेवा में अपना सहयोग करते हुए अपना जन्मदिन या फिर शादी की सालगिरह इन गौधन के लिए चारे की व्यवस्था कर मना रहे हैं जोकि प्रशंसनीय और सराहनीय प्रयास है। शहर निवासी पवन महाजन तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमति मोनिका महाजन ने 28वीं शादी की सालगिरह पर गोपाल धाम गऊशाला में एक दिन के चारे की व्यवस्था कर मनाई। अध्यक्ष धान विजय पासी तथा डाक्टर एमएल अत्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि इन गोधन की देखभाल शहर निवासियो के सहयोग से की जा रही है। गोधन की सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर निवासी अपने जन्म दिन या फिर शादी व सालगिरह पर इन अवारा गाय की सहायता कर उक्त दिन को खास व इतिहासिक बना सकते हैं। पवन महाजन व मोनिका महाजन ने 51 सौ रूपये की सहायता देते हुए समिति को भविष्य में भी गाय की देखभाल के लिए सहायता देने का आश्वसान दिया। जिसका उपस्थित समूह समिति सदस्यां ने धन्यवाद किया। इस मौके पर ओपी शर्मा, पंडित ब्रजेश, विमल छाबड़ा, रज्जत महाजन, शुभम महाजन, राहलु महाजन के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।