कहा, समाज में ऐसे कई सारे परिवार हैं जोकि सरकारी सहायता पाने के हकदार
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स):
समाज का नेतृत्व करने वाले लोगों को चाहिए कि वे गरीब मजबूर तथा बे-सहारा लोगों की सहायता के लिए आगे आए। समाज का नेतृत्व करने वाले लोगों को चाहिए की वह गरीब लोगों तक सरकारी सुविधाओं को पहुंचाने में सहायता करें। उक्त विचार समाज सेवी संस्था आरईआरसी संघ के अध्यक्ष विजय राणा घगवाल व्यक्त किए। वह साथी हाथ बढ़ाना योजना के तहत किसी मजबूर परिवार की गिरती हुई छत तथा दीवारों की मुरम्त करवा रवाने पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे कई सारे परिवार हैं जोकि सरकारी सहायता पाने के हकदार हैं मगर उन्हें जरूरी सरकारी सहयता नहीं मिल पाती। ऐसा या तो राजनीतिक द्वेष के कारण होता है या फिर जानकारी के अभाव में। दोनों ही परिस्थितियों में हम सभा की जुम्मेवारी बनती है कि हम आम नागरिक की तकलीफ को समझें तथा उसके निवारण में उनकी सहायता करें। प्रशासन की भी जुम्मेवारी बनती है कि वह भी सही आंकड़े एकत्रित करके सही रूप से जरूरतमंद लोगों तक सरकारी सुविधाओं को बिना किसी भेद भाव के पहुंचाए। उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग हो सकते हैं जोकि सक्षम है किंतु स्वार्थवश अभी तक भी कई सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसी वजह से कई सारे जरूरतमंद परिवार, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक कर उम्मीद छोड़ भाग्य सहारे घर बैठ गए हैं। उनके अनुसार ऐसे कई सारे परिवार हैं जोकि सरकारी सुविधाओं से सिर्फ इस लिए वंचित हैं क्योंकि उनकी सुध बुध लेने वाला कोई नही है। या फिर उनकी सुध सिर्फ चुनाव के समय ली जाती तथा उन्हे झूठे सब्जबाग दिखा कर वोट लेने की कोशिशें की जाती हैं। समाज सेवी संस्थाएं निसंदेह लोगो के कल्याण के लिए कोशिशें करती हैं। किंतु यदि उन्हें राजनीतिक संगठन भी सहयोग करें तो समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े तथा अभाव में जी रहे परिवारों को भी अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस हो पाएगा।