सांगितमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 28 जून से, तैयारियां पूरी
मोहाली,(राजा): मोहाली के प्रसिद्व एवम भव्य फेस-10 स्थित श्री दुर्गा माता मन्दिर में 28 जून से संगीतमस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों और अन्य सेवादारों की ओर से सभी तरह की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। श्रीमद् भागवत कथा में गणमान्य व्यक्तियों को निमांतरण दिए जा रहे हैं। उपरोक्त विचार श्री दुर्गा माता मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों ने फ्रक्ट किए। जिसमें जिसमें अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, तिलक राज शर्मा, जसविंदर शर्मा, जेपी तोखी, जोगिंदर पाल गोयल, पंडित दुर्गा प्रसाद, पंडित सुनील शास्त्री के अलावा महिला संर्कीतन मंडल कमेटी की अध्यक्ष मीना सैणी तथा उनकी समूची टीम उपस्थित हुई। मन्दिर कमेटी पदाधिकारियो ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के लिए सातों दिन के अटूट भंडारे, विशाल कलश यात्रा तथा श्रद्वालुओं के बैठने आदि का प्रबंध किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 28 जून को दोपहर को मन्दिर परिसर से विशाल कलश यातरा बैंड बाजों आदि के साथ निकलगी। जिसकी अध्यक्षता जूना अखाडा से पहुंच रहे संत समाज के जिसमें विष्वापुरी महाराज, राम बालक महाराज और कथा वाचक स्वामी बसंत महाराज करेंगें।

Previous articleगुरुद्वारा श्री अकाल गंगा साहिब में आग लगने से श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का एक स्वरूप तथा पांच गुटका साहिब आगनी भेंट
Next articleबटाला में शिवसेना नेता के शोरूम में घुस बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्राहक बनकर आए थे