मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): लोहड़ी पर रामगडिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री तथा वित्तिय सहायता प्रदान की। सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह प्लाहा ने कहा कि समाज के सम्पन्न वर्ग को जरूरतमंद व असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए तांकि सारा समाज एक समान रूप से आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि रामगढिया वेलफेयर सोसायटी जरूरतमंद परिवारों के लोगों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत शीघ्र ही सर्दी से बचाव के लिए स्लम बस्तियों में गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर अमृत धनोआ, मनजीत सिंह राजा, परमदीप सिंह आदि भी उपस्थित थे।