दसूहा,(संदीप सोनू/राजदार टाइम्स): पंजाब में नगर परिषदों के हो रहे चुनावों के मध्यनजर शहर के वार्ड तीन में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमति सीमा मेर पत्नि राजन मेर के समर्थन में प्रचार करते हुए विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा ने विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमारे देश के संविधान द्वारा जनता को मतदान का अधिकार दिया है और उस मतदान के दम पर वह अपना आने वाला कल तय करते है। विधायक ने कहा कि वह मानते हैं कि एक मिनट मे जन्दिगी नहीं बदलती, लेकिन एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैंसला जन्दिगी बदल देता है। डोगरा ने कहा कांग्रेस पार्टी ने उन्ही प्रत्याशियों को अपने चुनाव चिन्ह से चुनावों मे भगिकारिता हेतु समर्थन दिया है जोकि सत्ताभोग के लालच को छोड़ समाज सेवा की भावना को अपनी प्राथमिकता मानते हों। इसलिए वह शहर के लोगों से अपील करते हैं कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोट देकर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना कर सकते हैं क्योंकि प्रत्येक प्रत्याशी सेवार्थ के हित से राजनीति में कदम रख रहा है नाकि व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए। इस समय पर उनके साथ ब्लाक कांगरेस कमेटी के अध्यक्ष परमिंदर बिट्टू, राजन मेर, जस्सी भोल एवम् वार्ड नंबर तीन के निवासी उपस्थित थे।