मानसर,(राजदार टाइम्स): श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के माध्यम से हो रहे श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतू गांव चक्क कलां मण्डल मानसर में श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के कार्यकर्ताओं के माध्यम से चक्क कलां मन्दिर में हवन यज्ञ संपन्न हुआ। पंडित ब्रजनंदन शास्त्री ने कहा कि भगवान श्री राम जी की नगरी अयोध्या में हो रहे मन्दिर निर्माण में हम सभी सहयोगी बने व राम जी के काज को संपूर्ण करें। इस हवन यज्ञ में बलबिंद्र सिंह, पंकज जम्वाल, बूटा सिंह, अनूप सिंह, कपिल जरियाल, मोंटी जरियाल, उपदेश सिंह, मनजीत ठाकुर, जितेंद्र सोनू, खजान सिंह, आरएसएस के जिला प्रचारक अभिषेक, सुरजीत सिंह, सोम राज, बिट्टू जरियाल के अलावा भारी संख्या में राम भक्त मौजूद थे।