भंगाला,(राजदार टाइम्स): श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र की ओर से एक विशेष बैठक बलविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का मन्दिर निर्माण शुरू हो चुका है। जिस पर लगभग 11 सौ करोड़ रूपए खर्च होने की संभावना है। यह मन्दिर लगभग तीन वर्षो में बनकर त्यार होगा। मन्दिर निर्माण हेतु आईआईटी मुंबई, दिल्ली, मदरास, गुवहाटी, रूडक़ी एल एड़ टी एवं टाटा समूह के इंजिनियर मन्दिर परिसर के मजबीत आधार की योजना बना रहे हैं। जिसका भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस मंदिर को बनाने के लिए पूरे देश में जन जन भागीदारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। भगवान श्री राम जी के इस मन्दिर निर्माण हेतु कोई बी सरकारी पैसा नहीं लगेगा बल्कि पूर्ण रूप से समाज के विभिन्न समाजिक व धार्मिक संगठन मिलकर मन्दिर निर्माण हेतु अभियान चलाएंगे। इस कार्य हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मंदिर के लिए धन संग्रह करेंगे। उन्हेंने बताया कि 492 साल बाद हिंदू समाज को यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। हिंदू समाज पिछले लम्मे समय से श्री राम के मन्दिर निर्माण के लिए संघर्ष करता आ रहा है। इस समय पर राहुल रैना, रमण महाजन, काला, अविनाश कुमार, सूरज सिंह, शंभू नाथ भारती, राज कुमार शर्मा, अरुण शर्मा, ठाकुर ओंकार सिंह, राजेश कुमार बिल्लू, ईशू भगत के अलावा अन्य राम भक्त भी उपस्थित थे।