होशियारपुर,(संदीप वर्मा): श्री रघुनाथ मन्दिर हरियाणा रोड में श्री जानकी जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर 28 अप्रैल शुक्रवार को रामचरितमानस का पाठ प्रारंभ किया गया एवं 29 अप्रैल शनिवार को रामचरितमानस का भोग पंडित रजनीश शास्त्री द्वारा डाला गया। जानकी माता को चुन्नी चढ़ाई गई एवं श्री राम नाम का संकीर्तन भक्तजनों द्वारा किया गया तदुपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विनोद कुमार, दीपक वालिया, चंद्रप्रकाश चोपड़ा, परमिंदर कपूर, संजीव ओहरी, तजिंदर ओहरी, राजेश ओहरी,पंडित प्रकाश चंद शर्मा, पंडित महेश दत्त शर्मा, अनूप शर्मा, पंकज, गुरबचन सैनी, विपन, गोपाल शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे