जस्सी, सुरभी व फिल्म बनाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज न हुआ तो करेगा संघर्ष : चन्द्रकान्त चड्ढा
लुधियाना,(राजदार टाइम्स):
दुनिया भर के हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का एक मामला जिसमें फिल्म ”क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा हैÓÓ में फिल्मी ऐक्टर जस्सी गिल, अदाकारा सुरभि ज्योति वल फिल्म निर्माता निर्देशकों द्वारा आस्था के केंद्र महामाई माँ भगवती जी के पवित्र जागरण में अश्लील दृश्य दिखाने, माँ वैष्णो देवी जी व् भगवती जागरण में होने वाली तारा रानी जी की कथा की बेअदबी करने के मामले को लेकर हिन्दू समाज मे बेहद रोष बढ़ रहा है। उपरोक्त मामले को लेकर शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा के नेतृत्व में जिला पुलिस प्रशासन को डीसीपी हेड क्वार्टर जे.एलेनचेलियन को शिकायत सौंपी गई थी। उक्त मामले को लेकर शिव सेना बाला साहेब ठाकरे का शिष्टमंडल पार्टि के राज्य सरपरस्त अमर टक्कर, प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा, संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा, शहरी अध्यक्ष अध्यक्ष बसन्त भोला, युवा विंग जिला प्रभारी कुणाल सूद, व्यापार विंग प्रमुख विषाल बांसल, उप प्रमुख योगेश बांसल, ब्राह्मण समाज से पंडित संदीप शर्मा, समाज सेवी राजेश हैप्पी व वरुण खन्ना के साथ एडीसीपी सिटी वन आईपीएस अधिकारी डॉ.प्रज्ञा जैन से मिला। उपरोक्त नेताओं द्वारा एडीसीपी डॉ.प्रज्ञा जैन को फिल्म में महामाई माँ भगवती के पावन जागरण में दर्शाए अश्लील दृश्य की वीडियो फुटेज सौंपकर आरोपी कलाकर जस्सी गिल, सुरभि ज्योति व फिल्म निर्माताओं के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
डॉ.प्रज्ञा जैन से मिलने के पश्चात शिष्टमंडल द्वारा चन्द्रकान्त चड्ढा व अमर टक्कर ने कहा कि हिंदुओं के आराध्य महामाई माँ भगवती के पावन जागरण में अश्लीलता भरे दृश्य दिखाकर हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर माफ नहीँ किया जाएगा। कहा कि शिव सेना बाला साहेब ठाकरे व् समूह हिन्दू समाज द्वारा पुलिस प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया जाता है कि यदि दो दिन के भीतर उक्त आरोपियों पर मुकदमा दर्ज न हुआ तो संत समाज के नेतृत्व में समूह धार्मिक, राजनीतिक व समाजिक संगठनों के साथ हिन्दू समाज सडक़ों पर उतरकर संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगा। आए दिन ऐसे कलाकारों द्वारा हिन्दू समाज की भावनाएं आहत करने पर बोलते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा व् अमर टक्कर ने कहा कि किसी भी शख्स द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं होगी व् शिवसेना ऐसे मामलों में मुहतोड़ जवाब देगी।
मामले में की जाएगी बनती कारवाई : डॉ.प्रज्ञा जैन
शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए एडीसीपी डॉ.प्रज्ञा जैन ने कहा कि इस मामले को लेकर बनती कारवाई की जाएगी।