पठानकोट,(राजदार टाइम्स): शिव सेना बाला साहब ठाकरे के प्रदेश कार्यलाय में राज्य अध्यक्ष जोगराज शर्मा ने संगठन मंत्री पंजाब रामपाल शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शर्मा ने करोना जैसी बिमारी को मात दी है। रामपाल शर्मा हमेशा ही समाज की भलाई व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अच्छे कार्य करते है। जिसका उन्हें भगवान ने ईनाम दिया है, स्वास्थ्य करके। उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि प्रत्येक हिंदुस्तानी स्वस्थ रहें व इस भयान महामारी से बच सके। रामपाल शर्मा को शॉल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस समय पर पंडित किशन चंद दोआबा अध्यक्ष, महासचिव प्रदेश जोगिंदर पाल जग्गी, प्रवक्ता गौतम महाजन आदि भी मौजूद रहे।