किशोरी राम अस्पताल में कोविड पीडि़तों के लिए मुफ्त इलाज सराहनीय प्रयास : बब्ली ढिल्लों
बठिंडा,(हैप्पी जिंदल/राजदार टाइम्स): कोविड-19 के कहर को रोकने व रोगियों तथा उनके परिवारों की सहायता के लिए शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट व वरिष्ठ नेता इकबाल सिंह बब्ली ढिल्लों लगातार कार्यरत हैं। इकबाल सिंह बब्ली ढिल्लों द्वारा जहां कोविड पीडि़तों के लिए मुफ़्त दवाइयां व राशन मुहैया करवाया जा रहा है। वहीं उनकी तरफ से आदर्श नगर वैलफेयर सोसायटी द्वारा कोविड सैंटर के लिए 51 हजार रुपए की राशि भेंट करने के अलावा शिरोमणी अकाली दल की तरफ से पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला के नेतृत्व में कोविड-19 पीडि़तों और उनके परिवारों के लिए चलाए जा रहे लंगर में भी सेवा निभाते हुए सरूप चंद सिंगला को 31 हजार रुपए भेंट किए गए। इकबाल सिंह बब्ली ढिल्लों द्वारा नौजवान वैलफेयर सोसायटी और डाक्टर वितुल के गुप्ता की तरफ से कोविड-19 पीडि़तों के इलाज के लिए किशोरी राम अस्पताल में निभाई जा रही मुफ्त सेवा में योगदान डालते हुए नौजवान वैलफेयर सोसायटी को 21 हजार रुपए भेंट किए गए। यूथ अकाली नेता इकबाल सिंह ग्रेवाल की तरफ से भी कोविड मरीजों की सहायता के लिए नौजवान वैलफेयर सोसायटी और किशोरी राम अस्पताल को दवाइयां, एन-95 मास्क, सैनेटाइजर व अन्य सामान भेंट किया गया। ढिल्लों ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल की प्रेरणा से शिरोमणी अकाली दल द्वारा कोविड-19 को हराने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि नौजवान वैलफेयर सोसायटी की तरफ से कोविड-19 पीडि़तों की सहायता के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। सोसायटी वर्करों की तरफ से जहां कोविड-19 से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं उनकी तरफ से कोविड-19 पीडि़तों की देखभाल भी की जा रही है। बब्ली ढिल्लों ने कहा कि सोसायटी की तरफ से कोविड-19 मृतकों के संस्कार भी करवाए जा रहे हैं। सोसायटी अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी और डाक्टर वितुल गुप्ता की कोशिशों के कारण किशोरी राम अस्पताल में कोविड-19 पीडि़तों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। सोसायटी के सहयोग से किशोरी राम अस्पताल में दाखिल मरीजों की मदद के लिए उनकी तरफ से यह राशी भेंट की गई है और यह सेवाएं लगातार जारी रखी जाएंगी। इस समय पर शिरोमणी अकाली दल के शहरी अध्यक्ष राजविंदर सिद्धू, गुरप्रीत संधू, अमरिंदर सिद्धू, जगजीत सिंह भुल्लर के अलावा अन्य अकाली नेता मौजूद थे।