भगत सिंह की कुर्बानी आज भी देश के युवाओं को देती है देशभक्ति की प्रेरणा : सुखजिंदर रंधावा
फिरोजपुर,(राजदार टाइम्स): भारत माता के तीन वीर सपूतों शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को उनके शहीदी दिवस पर हुसैनीवाला के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए भारी संख्या में उनके चाहने वाले पहुँचे। हुसैनीवाला स्थीत शहीद स्मारक पर मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधायक परमिंदर सिंह पिंकी तथा विधायक कुलबीर सिंह जीरा ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे। मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि शहीद-ए आजम भगत सिंह की कुर्बानी आज भी देश के युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देते हैं। देश के महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू का फिरोजपुर की धरती के साथ पुराना रिश्ता है। इसी धरती पर तीनों क्रांतिकारी साथियों को फांसी देने के बाद सतलुज दरिया के किनारे हुसैनीवाला में 23 मार्च 1931 को देर रात अंधेरे में उनकी पाथिर्व देह का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। विभिन्न नेताओ, प्रशासनिक अधिकारियो सहित देशभक्ति का जज्बा रखने वाले संगठनों द्वारा यहां पर इंकलाबी नारो के साथ भगत सिंह सहित उनके साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने की सौगंध ली जाती है। गौर हो कि वर्ष 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर पुष्पांजलि अर्पित की थी।