कोरोना प्रोटोकोल के अधीन गैलरियों को खोलने की सरकार व प्रशासन से खन्ना ने की अपील
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने सरकार तथा प्रशासन से अपील की कि होशियारपुर से संबंधित शहीदों व फ्रीडम फाईटरों को समर्पित गैलरियों को पुन: कोरोना प्रोटोकोल के अधीन खोला जाए ताकि आजादी दिवस के अवसर पर लोग जिला से संबंधित शहीदों व फ्रीडम फाईटरों को नमन कर सकें। जानकारी देते हुए खन्ना ने कहा कि उन्होंने अपने राज्य सभा सांसद के कार्यकाल में देश की आजादी के लिए वीर गति को प्राप्त होने वाले होशियारपुर से संबंधित शहीदों को समर्पित गैलरी का निर्माण सैनिक भलाई कार्यालय में तथा आजादी की लड़ाई में बहुमूल्य योगदान देने वाले फ्रीडम फाईटरों को समर्पित गैलरी का निर्माण मॉडल टाऊन में करवाया था। जिनमें होशियारपुर से संबंधित शहीदों व आजादी के योद्धाओं का नाम, फोटो, रैंक तथा उनके परिवार का विवरण है। इन गैलरियों का लोकार्पण माननीय स्पीकर लोक सभा श्री ओम बिरला जी ने अपने कर कमलों से किया था। कोरोना त्रासदि के चलते इन गैलरियों को बंद कर दिया गया था। खन्ना ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान सरकार तथा जिला प्रशासन से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर इन गैलरियों को कोरोना प्रोटोकोल के अधीन खोल दिया जाए ताकि लोग इन गैलरियों में जाकर अपने जिला से संबंधित शहीदों तथा फ्रीडम फाईटरों के दर्शन कर उनको नमन सकें। खन्ना ने 15 अगस्त की परेड में शामिल होने वाले नेताओं व अधिकारीयों से भी अपील की कि वे इन गैलरियों का विजिट कर जिला से संबंधित शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करें। इस मौके पर अनुराग सूद, नवदीप सूद, विजय अग्रवाल, गोपी चंद कपूर, एसपी दीवान, आनंद अग्रवाल, डॉ.रमन घई आदि भी उपस्थित थे।