इन्दिरा कालोनी में ट्यूशन से लौट रहे बच्चे को कुत्तों ने काटा, दहशत में अभिभावक
पठानकोट,(राज चौधरी): शहर में नगर निगम की लाख कोशिश के बाद भी अवारा कुत्तों पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। खतरनाक ढंग से शहर की गलियो और सडक़ों पर घूम रहे यह कुत्ते कब किसे काट ले कुछ कहा नहीं जा सकता है। गत दिनों देर सांय को शहर की इन्दिरा कालोनी की गली नम्बर जीरो से होते हुए ट्यूशन से घर लौट रहे 8 वर्षीय हरित महाजन को कुत्तों ने काट खाया। गनीमत रही कि कुत्तों ने उसके पैर पर हमला कर दिया था। इसी दौरान पास से गुजर रहे लोगों ने नन्हें हरित को कुत्तों की चंगुल से छुड़ाया। बच्चे पर हुए कुत्ते के हमले की सूचना उसके माता-पिता को मिली तो वह दहशत में आ गए तथा अपने बेटे हरित का उपचार करवाया। समाज सेवक तथा शूज एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस महाजन ने कहा कि इन्दिरा कालोनी के आसपास के क्षेत्र में अवारा कुत्तों ने डेरा जमाया हुआ है, इन्हें यहां से हटाने वाला शायद कोई नहीं है। वहीं शहर निवासियों ने भी नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि इस ओर ध्यान दिया जाए तथा इन कुत्तों को शहर से बाहर निकाल कर लोगों को इनके भय से मुक्ति दिलाई जाए।