शहर निवासियों द्वारा दिया जा रहा है सहयोग : परमजीत सचदेवा
प्लास्टिक मुक्त शहर मुहिंम के तहत बुद्ध राम कॉलोनी में लोगों को किया जागरूक
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): शहर के सभी 50 वार्डों को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिंम को आगे बढ़ाते हुए रविवार सुबह फिट बाइकर क्लब और बल-बल सेवा सोसायटी के सदस्यों ने पहले योद्धा माल रोड स्थित बुद्ध राम कालोनी में जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। बाद में कालोनी के घर-घर में पहुंच करके क्लब के सदस्यों ने लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखने के प्रति जागरूक किया। फिट बाइकर क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि इस अभियान को शहर वासियों का समर्थन मिल रहा है। इससे पहले हमने जिन वार्डों में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया था। वहां रहने वाले लोग प्लास्टिक के बारे में क्लब के सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं और हमारे वलंटियर प्लास्टिक को घरों से उठा रहे है। जिन्हे बाद में री-साइकल पवांइट तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी हमने लोगों को यही संदेश दिया है कि प्लास्टिक कचरे के लिए घर में अलग से कूड़ादान लगाना चाहिए और जब भी वह प्लास्टिक से भरने के नजदीक पहुंच जाए, तब कलब सदस्यों की तरफ से सांझे किए जा रहे नंबरों पर इसकी जानकारी साझा की जाए। जिसके बाद क्लब सदस्य उस प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन करने की जिंमेवारी निभाएगे। इस मौके पर साबी सैनी, मुनीर, गुरविंदर सिंह, अमन, अमरेंद्र, गुरमेल, तरलोचन, उकांर सिंह, गुरविंदर सिंह सोनू, नीरज चावला, रितेश गोयल, बोपाराय, रोहित बासी, बलविंदर राणा, रजत शर्मा, जसवीर सिंह, हरकृष्ण काजला, अमित नागी, नवजोत, गीता, पंकज गर्ग, श्रुति, पुष्पिंदर, दीपका ठाकुर, बलवीर, करण, जसप्रीत कौर, मनीषा, राजविंदर कौर आदि भी मौजूद थे।

Previous articleबलिदान दिवस पर रानी दुर्गावती को किया नमन्
Next articleमुनि श्री 108 श्रमण विशल्य सागर ससंघ का भागलपुर धर्म नगरी में हुआ चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश