21 और 22 नवंबर को 1522 पोलिंग स्टेशनों पर प्रात:काल 10 से शाम 5 बजे तक लगेंगे विशेष कैंप
योग्य व्यक्ति नई वोट बनवाने, वोट कटवाने, संशोधन करवाने या रिहायश बदलने के लिए दे सकते हैं फॉर्म
होशियारपुर,20 नवंबर(राजदार टाइम्स): जिलाधीश-कम-जि़ला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने आज यहां लोगों से अपील की कि 21 और 22 नवंबर को जि़ले के 1522 पोलिंग स्टेशनों पर वोटर सूची की संशोधन के लिए लगाऐ जा रहे विशेष कैंपों में पूरी तरह से भागीदारी करें। उन्होंने बताया कि इन कैंपों में योग्य व्यक्ति नयी वोट बनाने, वोट कटवाने, वोट में संशोधन करवाने या अपनी रिहायश बदलने के लिए सम्बन्धित बूथ लैवल ऑफिसर के पास फार्म जमा करवा सकते हैं। जि़ला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने इस संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की तरफ से जारी प्रोगराम अनुसार योग्यता तारीख़ 1 जनवरी 2021 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों के संशोधन का काम 16 नवंबर से शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत यह विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वोटें बनाने के लिए चल रही मुहिम में अधिक बढचढ़ कर हिस्सा लें, साथ ही जिस व्यक्ति की उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 साल या इस से अधिक हो, वह इस मुहिम दौरान नयी वोट बनवाएं। वोटर सूची में पहले से दर्ज वोट कटवाने, वोट में संशोधन करवाने के लिए या रिहायश बदलने के लिए 15 दिसंबर 2020 तक फार्म भरे जा सकते हैं।
अपनीत रियात ने बताया कि 21 और 22 नवंबर के अलावा 5 और 6 दिसंबर को भी बूथ लैवल ऑफिसर्ज की तरफ से जि़ले के सभी पोलिंग स्टेशनों पर प्रात:काल 10 से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप लगाऐ जा रहे हैं। जहां लोग वोट बनवाने के साथ-साथ वोटर सूची में संशोधन के लिए भी फॉर्म दे सकते हैं।