गाँव जिआण व भटराना में 68 लाभपात्रीयों को लगी वैक्सीन की पहली डोज
चब्बेवाल,(राजदार टाइम्स): गाँव वासियों की सुविधा के लिए विधायक डॉ.राज कुमार चब्बेवाल ने मोबाइल वैन को झंडी देकर रवाना करते हुए कहा कि यह वैन ब्लॉक हारटा-बडला में पड़ते 134 गाँवों के योग्य लाभपात्रीयों को गाँवों में ही कोविड वैक्सीन लगाएगी। कोविड टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन को पहले गाँव जियाण के लिए रवाना करते समय विधायक डॉ.राज कुमार ने कहा कि हर गाँव में विशेष कैंप लगाकर 45 साल से अधिक उम्र वर्ग के हर लाभपात्री का टीकाकरण कराया जायेगा। मोबईल वैन के अलग-अलग गाँवों में लगने वाले कैंपों का चार्ट बना लिया गया है और वैन के द्वारा दो गाँवों जिआण और भटराना के लगभग 70 योग्य लाभपात्रीयों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गाँवों में विशेष टीकाकरण कैंप बारे लोगों को सरपंचों और आशा वर्करों के द्वारा अग्रिम तौर पर सूचित किया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक लाभपात्री पंजाब सरकार की इस सुविधा का लाभ ले सकें। डॉ.राज कुमार ने गाँव वासियों से अपील की कि योग्य लाभपात्री वैक्सीन जरूर लगवाएं और साथ ही कोविड-19 सम्बन्धी हिदायतों के पालन में ढील न बरतें। जिससे समय रहते इस वायरस को असरदार ढंग के साथ रोका जा सके। एक महीने के दौरान मोबाइल टीकाकरण वैन के द्वारा ब्लॉक के सभी गाँवों के सभी लाभपात्री कवर किये जाएंगे। इस मौके दूसरां के अलावा एसएमओ चब्बेवाल डॉ.राज कुमार, मैडीकल अफसर डॉ.हिमानी, एएमओ डॉ.सरबजीत आदि भी उपस्थित थे।