दसूहा,(राजदार टाइम्स): विधान सभा क्षेत्र मेरा विधान सभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि मेरी अपना घर है। लोगों के दु:ख, सुख मेरे अपने हैं। यह शब्द विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा ने आज गांव डूगराल में कहे। वह आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व अपने पिता भूतपूर्व मंत्री स्वर्गीय रमेश चन्द्र डोगरा के साथी मेहर चंद निवासी गांव डूगराल का कुशलक्षेम जानने उनके निवास स्थान पहुँचे थे। गोर हो कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मेहर चंद पिछले कुछ समय से पक्षाघात रोग से पीडि़त होने के चलते बिस्तर पर हैं। विधायक डोगरा ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व अपने बड़े बजुर्गो की बदौलत ही आज वह लोग सत्ता में है। जिन्होंने अपनी सारी उमर निस्वार्थ भाव से कांग्रेस पार्टी के लिए लगा दी।