तलवाड़ा,(संदीप सोनू/राजदार टाइम्स): पल्स पोलिओ अभियान के अंतर्गत आज सी.एच.सी भोल कलोता में लगाए गए पोलियो बूथ पर विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा ने 5 साल तक के बच्चों को पोलिओ बूंदे पिलाने की मुहिम का शुभारम्भ एक नन्हीं बच्ची को पोलिओ बूँदे पिला कर किया। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.पवन कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए। एस.एम.ओ डॉ.अनुपिंदर मठौण, डॉ.लश्कर सिंह, डॉ.विशाल धरवाल एवम् डॉ.अरमिंदर सिंह ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। विधायक डोगरा ने सभी लोगों से सोशल डिस्टैंस के मापदंडों का पालन करते हुए इस मुहिम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। डॉ.लश्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि भोल सैक्टर में कुल 13 बूथों में 1820 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्षय निर्धारित किया गया है। जिसमें मोबाईल वर्करों के इलावा 52 के लगभग टीम मैंबरज तैनात हैं। अस्पताल की नर्सिंग सिस्टर तारो देवी, दविन्द्र सिंह हैल्थ इंस्पैकटर, वीना कुमारी एल.एच.वी, स्टॉफ नर्स मीना व शैली तथा अन्य समूह स्टॉफ भी उपस्थि रहे। इस मौके पर सरपंच भोल कलोता अनिल मिन्हास, राजिन्द्र पिंकी, ऐडवोकेट सुरेन्द्र मिन्हास, विनय डोगरा, जसविंद्र जस्सी, जेई सुरेन्द्र सिंह व पंचायत सदस्य भी उपस्थित थे।

Previous articleजिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 73वें बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धाँजलि अर्पित
Next articleडॉ.विभाष राजपूत को किया सम्मानित