कहा, कम है किसानों की सुविधाओं के लिए साधन
मुकेरिया,(राजदार टाइम्स): पंजाब की भगवंत मान सरकार को चहिए की मण्डियों में किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्त्त ना आने दें। जो प्रबन्ध मण्डियों में चहिए वह कम है। यह शब्द विधायक जंगी लाल महाजन ने आज दाना मंडी का अचानक दौरा करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि चाहे मण्डियों में गेहूं की खरीद चल रही है मगर किसानों के लिए जो प्रबन्ध होंने चहिए वह आनाज मण्डियों में कम दिख रहे है। विधायक महाजन ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने गेहूं खरीद के लिए पंजाब सरकार को फंड जारी कर दिया है। इस लिए पंजाब की मान सरकार को चाहिए की वह किसानों को उनकी खरीद का भुगतान समय पर करें ताकि किसानों को कोई दिक्कत ना हो। इस समय पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री अजय कौशल सेठु, गारीश खुल्लर, संजीव आनंद, शांति स्वरूप, तरसेम सिंह, मंगत राम, विजय कुमार, शन्तिनु कौशल के अलावा अन्य लोग भी हजार थे।