बोलेे,धीरे-धीरे सभी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्रथामिकता
तलवाड़ा,(प्रवीण सोहल): पंजाब में सत्ता परिवर्तन के वाद नई बनी आप सरकार ने लोगों की समस्याएं सुन समाधान करने का कार्य शुरू कर दिया है। इसी के तहत विधानसभा क्षेत्र दसूहा से नवनिर्वाचत विधायक वकील कर्मबीर सिंह घुम्मन चुनाव जीतने के वाद पहली वार स्थानीय वन विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्या सुनी। इस पहली खुली बैठक में क्षेत्र के लोग भारी संख्या में पहुंचे। विधायक घुम्मन के साथ वन विभाग, जल सप्लाई, पुलिस, शाह नहर, बीडीपीओ स्टाफ, नगर कौंसल के कार्यकारी अधिकारी भी लोगों की समस्याओं का समाधान करने पहुँचे हुए थे। लोगों ने अपनी समस्याओं को विधायक घुम्मन को बताया। लोगों ने क्षेत्र में हो रही अवैध माईनिंग का मामला भी उठाया, क्षेत्र में पानी की कमी, कानून व्यवस्था सहित अनेक समस्याएं बताई। लोगों ने विधायक को बताया कि तलवाड़ा के पूर्वी मार्ग पर बजरी-रेत के टिपर बड़ी गिनती में रोज गुजरते है। जिस कारण सारा पूर्वी मार्ग रोड ध्वस्त हो चुका है। आस-पास की आवादी मिटटी, गर्द से परेशान है। लोगों ने बताया कि इस समस्या पर नगर कौंसल के कार्यकारी अधिकारी को कई वार कहा गया है कि सडक़ पर पानी के छिडक़ाव का प्रबंध किया जाये मगर वह आनाकानी करते आ रहे है। इस अवसर पर आप नेता किशोरी लाल, पूर्व पार्षद परमिंदर सिंह टीनू, प्रशांत कुमार, बॉबी चड्डा के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।
नहीं दी जाएगी किसी को भी कानून तोडऩे की इजाजत : विधायक घुम्मन
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक कर्मबीर घुम्मन ने कहा कि समस्या अनेक सामने आई है। पंजाब में भगवंत मान की सरकार सभी का समाधान एक-एक करके करेगी। उन्होंने बताया कि मईनिंग के ममले पर पुलिस को साफ़ कहा गया है कि क्षेत्र में कोई भी नजायज मईनिंग नहीं होनी चाहिए तथा जो डंम्पर टिपर ओवर लोड, बजरी-रत ले जाते है, उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। किसी को भी कानून तोडऩे की इजाजत नहीं दी जाएगी।