पठानकोट,(राज चौधरी राजदार टाइम्स): विधायक अमित विज की ओर से हलका पठानकोट हित किये गये कार्य तथा अगामी विजिन को देखकर उनसे नाराज हुए वरिष्ठ कांग्रेसी भी अब उनके साथ आकर चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। अमित विज और नितिन लाडी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने डलहौजी रोड पर डोर टू डोर प्रचार किया। विधायक अमित विज ने कहा कि उनका विजिन बिल्कुल स्पष्ट है, काम किया है काम करेंगे।वह चुनाव में राजनीति करने के लिए नहीं आए, बल्कि अपने हलके का विकास करने के लिए आए हैं। उन्हांने खुशी है कि इसमें शहर और गांव निवासियां का इसमें साथ मिला। अमित विज ने कहा कि पठानकोट शहर निवासियां ने नगर निगम कांग्रेस की बनाई एक विश्वास जता कर, इस विश्वास पर वह लोग खरे भी उतरे तथा यही विश्वास अब उन्हें अगामी चुनाव में जीत भी दिलवाएगा।आज उन्हें अपनी माताआें और बहनां के साथ ही भाईयां का प्यार और आर्शिवाद यदि मिल रहा है तो केवल पठानकोट हलके में हुए विकास कार्यां के चलते।इस मौके पर उनके साथ शाम महाजन, बंटी, डिप्टी मेयर अजय, के अतिरिक्त एमसी जोगिन्द्र व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।