बीडीपीओ कार्यालय तलवाड़ा में सुनी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स): आने वाले विधान सभा के चुनावों उपरांत पंजाब में एक बार फिर से कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। यह शब्द विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा ने बीडीपीओ कार्यालय तलवाड़ा में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने व उनका समाधान करने मौके पर कहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने किए सभी वायदे एक-एक कर पूरे कर रही है। राज्य में विकास भी बहुत तेजी से किया जा रहा है। विधायक डोगरा ने कहा कि अपने राजनीतिक एवम् सामाजिक अनुभव के आधार पर वह हर यथासंभव प्रयत्न कर रहे हैं कि उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता को उनकी समस्त मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मिलें, क्षेत्र का चहुंमँुखी विकास हो। इस कार्य को करते वक्त कुछ गलतियों का होना और उसकी आलोचना होना भी स्वाभाविक है। परंतु उनका मानना है कि अगर आप उनके किसी कदम पर उंगली उठाएं तो, उसका सही विकल्प भी बताएं। क्योंकि आपकी खामियां तो हर कोई बता सकता है मगर उन खामियों को कैसे दूर किया जा सकता है, यह कोई-कोई ही जानता है। आलोचना के साथ अगर आप उस कार्य को सुधारने का विकल्प भी बताएंगे तो क्षेत्र के विकास को और तीव्रता एवम् निरंतरता मिलेगी। इस समय पर कृष्ण लाल फौजी जिला परिषद सदस्य, राजिंदर कुमार पिंकी, पार्षद मुनीश चड्डा, पार्षद दीपक अरोड़ा, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, गुरमीत कौर आदि भी उपस्थि थे।