पठानकोट,(राज चौधरी): विद्या एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एम.ए फाइनल ईयर की छात्रा कविता को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। सोसाइटी केअध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि सोसाइटी की तरफ से महिला दिवस के उपलक्ष में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कविता को प्रोत्साहित करते हुए फीस के रूप में 75 सौ रूपये की राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना है। इसके चलते आज कविता को प्रोत्साहित करते हुए ये राशि दी गई है। डॉ. एमएल अत्री ने सोसाइटी की तरफ से महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके पर उषा पासी, प्रतिभा खोसला, खुशी खोसला, डॉ. एमएल अत्री, राजीव खोसला आदि उपस्थित थे।