पठानकोट,(राज चौधरी): विद्या एजुकेशन सोसायटी द्वारा अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक मेधावी छात्रा को 5 हजार रूपए की छात्रवृत्ति भेंट की गई। अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि सोना वर्मा के सहयोग के साथ उक्त छात्रा को दूसरी बार उक्त राशि वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षा ग्रहण करवाना है तथा इसके लिए सोसाइटी पिछले कई वर्षों से कार्य करती आ रही है। इस नेक कार्य में सोसाइटी के साथ जुड़े सभी सदस्य अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को बेटियों को जरूर शिक्षा ग्रहण करवानी चाहिए क्योंकि एक बेटी के पढऩे से दो परिवार शिक्षित होते हैं। इस अवसर पर उषा पासी, डॉ.एमएल अत्री, सविता अत्री, अमित पुंज, प्रतिभा खोसला, खुशी खोसला आदि भी उपस्थित थे।