अपने जेब से हजारों रुपए खर्च करके करवा रहे पैच वर्क
होशियारपुर,12 दिसम्बर(राजदार टाइम्स): वार्ड नंबर 39 के लोगों के लिए राष्ट्रीय युवा वाहिनी के संगठन मंत्री व प्रसिद्ध समाज सेवक अनमोल जैन सामने आए है। वह विभिन्न स्थानों पर पड़े सडक़ों के गड्ढों को भरने के लिए जेब से हजारों रुपए खर्च करके पैच वर्क करवा रहे है, वह भी पुरी गुणवता से। संगठन मंत्री अनमोल जैन द्वारा करवाए गए कार्यों की सराहना करते हुए राष्ट्रीय युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अश्विनी छोटा, ईशान जैन, शाम सुंदर गुप्ता, अजय कुमार, कस्तुरी लाल, मास्टर किशन कुमार, गौरव, विक्की गुप्ता, रवि जैन कहा कि सडक़ों की हालत बहुत ही दयनीय थी तथा विभिन्न स्थानों पर बड़े बड़े खढ्डे पड़े हुए थे। जिसकी तरफ से प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में अनमोल जैन लोगों की समस्याओं के हल के लिए सामने आए तथा वार्ड के मोहल्ले गढ़ी गेट, कणक मंडी, दाल बाजार, चौंक सराजा व अन्य कई स्थानों पर सडक़ें के खड्डो की मुरम्मत करवाई है। इसके लिए अनमोल जैन द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की दुकानदारों ने खुलकर सराहना की है।