सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने कैंप को सफल बनाने संबंधी अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश
होशियारपुर के श्रीमती पावर्ती देवी आर्य महिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक लगेगा कैंप
 पैन इंडिया जागरुकता व आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत जिले भर में नि:शुल्क कानूनी सहायता देने संबंधी चलाया जा रहा है अभियान
होशियारपुर, :
13 नवंबर को श्रीमर्ती पार्वती देवी आर्य महिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर में लगने वाले लीगल मैगा सर्विस कैंप को सफल बनाने संबंधी सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने कैंप स्थल पर ही अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों की योजनाओं का लाभ देने संबंधी तय समय पर अपने प्रतिनिधियों के साथ पहुंचना यकीनी बनाएं ताकि लाभार्थियों को संबंधित योजना का मौके पर लाभ दिया जा सके। सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने बताया कि जिले के लोगों तक नि:शुल्क कानूनी सेवाएं पहुंचाने व उन्हें अलग-अलग विभागों से मिलने वाली सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से लीगल सर्विसेज मैगा कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक लगेगा। उन्होंने बताया कि कैंप में पेंशन स्कीम ( बुढ़ापा, विधवा, आश्रित, दिव्यांग), बिजली विभाग से जुड़े कार्य, कोविड बचाव संबंधी टीकाकरण व टैस्टिंग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पेशलिस्ट डाक्टरों की ओर से मरीजों का चैकअप, बैंकों से मिलने वाली सुविधाएं, श्रम विभाग, वोटर कार्ड बनाने, पैंडिंग इंतकाल के केस, नगर निगम से संबंधित कार्य के अलावा अन्य कई विभागों से मिलने वाली सुविधाएं योग्य व्यक्तियों को मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंप को सफल बनाने के लिए कोई कमी न छोड़ी जाए। अपराजिता जोशी ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरजोत भट्टी के निर्देशों पर नालसा, नई दिल्ली की ओर से चलाए जा रहे पैन इंडिया जागरुकता व आउटरीच प्रोग्राम (2 अक्टूबर-14 नवंबर) आजादी का अमृत महोत्सव संबंधी लगातार पूरे जिले में नि:शुल्क कानूनी सहायता देने संबंधी अभियान चलाया गया है, जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से अलग-अलग विभागों के माध्यम से लोगों को नि:शुल्क कानूनी सेवाओं संबंधी  जागरुक किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत इस मैगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रशासन की सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। अपील करते हुए अधिक से अधिक इन लीगल सर्विस मैगा कैंप का फायदा लें। इस मौके पर अलग-अलग विभागों व एन.जी.ओ के प्रमुख भी मौजूद थे।