पठानकोट,(राज चौधरी): लायंस क्लब द्वारा अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में ट्रैफिक एजुकेशन सेल के सहयोग के साथ सिंबल चौक में लोगों को मास्क वितरित किए गए। कार्यक्रम दौरान राजीव खोसला एवं विजय पासी ने कहा कि कोरोना के पुन: बढ़ते प्रकोप के चलते लोगों को जागरूक और सावधानियां बरतनी की अति आवश्यकता है, इसके लिए सबसे जरूरी है मास्क पहनना। उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों को सभी छूटे दी गई हैं और स्कूल कॉलेज भी खुल चुके हैं तथा बाजारों में भी भीड़ दिखाई दे रही है लेकिन इसके बावजूद अभी भी रोजाना की रिपोर्ट में कुछ पॉजिटिव केस आ रहे हैं। इसलिए हर किसी का अभी भी मास्क पहनना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मास्क जरूर पहने और साथ ही कोविड-19 के सभी नियमों की पालना जरूर करें। लायंस क्लब द्वारा भविष्य में भी प्रोजेक्ट आयोजित करके लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया जाएगा और मास्क वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता, पीआरओ नरेन्द्र महाजन, चेयरमेन विजय पासी, अमित पुंज, डॉ.एम.एल अत्री, डॉ.तरसेम सिंह, सुरजीत सिंह, पंकज मेहता, राकेश अग्रवाल, ट्रैफिक एजुकेशन सेल से एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।