होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): रेल यात्रियों के एक शिष्ट मंडल ने अमोलक सिंह हुंदल की अध्यक्षता में भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना से भेंट कर कई महत्तवपूर्ण ट्रेनों के दसूहा रेलवे स्टेशन पर ठहराव संबंधी ज्ञापन सौंपा। खन्ना ने यात्रियों की इस मांग को केन्द्रीय रेल मंत्रालय के ध्यान में लाने का आश्वासन दिया। खन्ना से भेंट कर शिष्ट मंडल ने उन्हें बताया कि कई महत्तवपूर्ण टे्रनें जैसे कि हेमकुंट साहिब, शालीमार एक्सप्रैस, पूजा एक्सप्रैस, स्वराज एक्सप्रैस आदि का यदि दसूहा रेलवे स्टेशन पर ठहराव हो तो इससे रेल यात्रियों को सुविधा भी होगी और उनके समय और पैसे की भी बचत हो सके। यात्रियों ने कहा कि इन ट्रेनों के दसूहा रेलवे स्टेशन पर ठहराव से दसूहा तथा आस पास के रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी। खन्ना ने शिष्ट मंडल को आश्वासन दिया कि वे रेल यात्रियों की इस मांग को केंद्रीय रेल मंत्रालय के ध्यान में लाकर इन ट्रेनों के दसूहा रेलवे स्टेशन पर ठहराव संबंधी बात करेंगे। इस मौके पर डा.रमन घई भी उपस्थित थे।