पठानकोट,(राज चौधरी): सलारिया नगर स्थित रूपलाल पुरी मंदिर में संस्थापक मोती प्रकाश पुरी और मुनीष पुरी के नेतृत्व में 33वां वार्षिक कार्यक्रम करवाया गया। इससे पहले सुबह हवन-यज्ञ करवाया गया। पूजा अर्चना के बाद दोपहर को भंडारा आयोजित किया।
कंजक पूजन के बाद भंडारे का शुभारंभ किया। शहर के सैंकडो गणमान्यों और लोगों ने भंडारा ग्रहण किया। मोती प्रकाश पुरी और मुनीष पुरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर परिसर में भंडारा आयोजित किया गया है।मंदिर में हिंदू धर्मो के हर त्यौहार को बड़े उत्साह से मनाया जाता है। इस मौके पर मुनीष पुरी काली, प्रवीण रानी, भाना पुरी, अक्षित पुरी, विपुल महाजन, वंशिका, शिल्पा महाजन, पार्षद रोहित पुरी, विकास विग, मोक्ष कुमार, नरेंद्र कुमार,समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।