स्कूल बंद होने को था आज पढ़ रहे हैं 60 बच्चे
दातारपुर,(एसपी शर्मा): कमाही देवी के गांव नारंगपुर के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्याध्यापक देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पूर्व चेयरमैन मीडियम इंडस्ट्री बोर्ड और पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रघुनाथ राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और शिक्षाविद जनक राणा विशेष अतिथि के रूप में पधारे। सबसे पहले मुख्याध्यापक देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक साल पहले विद्यालय में सिर्फ पांच बच्चे ही रह गए थे और स्कूल में ताला लगाने की नौबत आ गई थी, परन्तु उन्होंने जनक राणा तथा अन्य गांव वालों की सहायता से मेहनत की लोगों को जागरूक किया। नतीजा आज स्कूल में 60 बच्चे हैं और पढ़ाई सुचारू रूप से हो रही है। मुख्य अतिथि रघुनाथ राणा ने मेहनती मुख्याध्यापक तथा स्टाफ की प्रशंसा की और कहा बच्चे ही राष्ट्र का भविष्य हैं। उनके अध्ययन और चरित्र निर्माण में स्कूल के अध्यापक और अभिभावकों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने बच्चों को लेखन सामग्री और नगद राशि भेंट की।
अपने संबोधन में जनक राणा ने रघुनाथ राणा का धन्यवाद किया और स्कूल स्टाफ सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो मुख्य आकर्षण रहा। इस अवसर पर रणवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुभाष बिट्टू सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक बलबंत सिंह, श्रीमती सीता देवी, होशियार चंद्र, नंबरदार राम आसरा, अमित कुमार, विजय राणा, सुरिंदर कौर, सपना, नीरज, राकेश कुमार, सरपंच बलदेव कौर, बलबीर सिंह, तथा अन्य उपस्थित थे।