पठानकोट,(राज चौधरी): राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद की ओर से चेयरमैन एडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता व प्रधान राकेश शर्मा की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष्य में सिविल सर्जन डा. रूविन्द्र कौर, डा. आदिती सलारिया, डा.सुषमा शर्मा, डा.वीना सहित विशेष रूप से जिला ड्रग कंट्रोलर बबलीन कौर को सम्मानित किया। चेयरमैन एडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता तथा प्रधान राकेश शर्मा ने कहा कि परिषद समाज हित कार्यां की ओर से जिले में प्रमुख रूप से अग्रसर है तथा आज सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़ी महिला अधिकारियों और कर्मिचारियो को सम्मानित करने पर परिषद गर्व महसूस कर रही है।मौके पर उपस्थित समूह गणमान्य ने परिषद द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए उनका धन्यवाद किया।