दसूहा,1 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पिछले लम्में समय से समाज भलाई के व धार्मिक कार्य करती आ रही संस्था जय माँ दुर्गा धर्मार्थ सेवा सोसायटी गांव उच्ची बस्सी के द्वारा संचालित जय माँ दुर्गा महिला विंग का गठन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना, बेटी पढाओ, बेटी बचाओ, दहेज प्रथा वह लड़कियों में आत्मविश्वास को बढावा देना है। इस कडी के तहत जय माँ दुर्गा क्लब उच्ची बस्सी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह गोल्डी द्वारा इस कार्य का शुभारंभ करते हुए बहन रजनी बाला गाँव लमीन को महिला विंग की अध्यक्षा बनाया गया। इसी तरह से बहन स्नेह लता को महिला विंग की सचिव तथा सुखविन्द्र कौर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जय माँ दुर्गा धर्मार्थ सेवा सोसायटी गांव उच्ची बस्सी की तरफ से उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर राजेश वर्मा, अमरीक मेहरा, मोहन लाल, ऋृषभ गुप्ता, हिमंत कुमार, दलवीर मेहता, गुरपरीत सिंह, कुलजीत कौर, सरबजीत कौर, लखवींदर कौर, काजलदीप कौर, राधिका आदि के अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Previous articleदयानंद आदर्श विद्यालय को मिला स्वच्छ भारत अभियान द्वारा मिला प्रशंसा पत्र
Next articleकेंद्र सरकार का पुतला फूंक किया रोष प्रदर्शन